समीर कुमार झा की रिपोर्ट :
शिवहर में कृषि कानून बिल के खिलाफ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शहर के जीरो माइल चौक से लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहे तक मानव श्रृंखला निर्माण किया है। इस दौरान विधायक चेतन आनंद ने कहा हम देश को लूटने नहीं देंगे. यह देश किसानों का है नौजवानों का है, अंबानी और अडानी का नहीं है। सरकार अंबानी और अडानी के जेब में पूरा देश को डालना चाह रही है । केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून को वापस लिए जाने के लिए महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता नारेबाजी भी किया इस दौरान राजद विधायक चेतन आनंद बेलसंड विधायक संजय गुप्ता कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद राजद जिला अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक अली खान ने मानव श्रृंखला में शामिल होकर अपनी भागीदारी निभाई है साथ ही कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा काला कृषि कानून बनाया गया है इसके विरोध आज महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ता एकजुट होकर सरकार के नीति के विरोध में आज मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया है । अगर इससे भी सरकार नहीं सुनती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।