रिपोर्ट: विलियम जेकब
गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के पेस्राटांड़ गांव में गरीब ,लाचार बुजुर्गों के बीच कंबल वितरण किया। साथ ही प्रखंड कार्यालय में बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर व दो मिनट का मौन धारण रख उन्हें याद किया व उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा के पुजारी बापू की हमें देश की आजादी दिलाने में अहम भूमिका रही है और उन्हीं के बताये रास्ते पर हमें चलने का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए।
इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष नुनुराम किस्कु , युवा नेता हसनैन आलम, मुखिया मो समीम ,नीलकंठ मंडल, मोहम्मद जैनुल अंसारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।