Search
Close this search box.

गिरिडीह:-लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट का चाटर्र नाइट कार्यक्रम संपन्न!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलीट का चार्टर नाइट कार्यक्रम देर रात संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन राजेश गुप्ता ने किया है। जिला पाल 322 ए लायन राजेश कुमार गुप्ता पवन इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। पूर्व जिलापाल लायन राहुल वर्मा सम्माननीय अतिथि तथा 7वां बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट भरत भूषण ज़खमोल ने विशेष अतिथि के रुप में शिरकत किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रध्वज सम्मान से किया गया तथा विश्व शांति के लिए 1 मिनट का मौन धारण किया गया। कार्यक्रम का संचालन लायन डॉ सुमन कुमार ने किया। जिलापाल ने क्लब अध्यक्ष को इंटरनेशनल चार्टर सर्टिफिकेट प्रदान किए तथा सभी सदस्यों को लायंस इंटरनेशनल द्वारा प्रदत्त चार्टर सदस्यता प्रमाण पत्र दिया।
क्लब अध्यक्ष लायन राजेश गुप्ता ने सभी अतिथियों तथा उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा क्लब लायंस इंटरनेशनल के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है। जिलापाल लायन राजेश गुप्ता पवन ने कहा की लायंस क्लब तमाम सामाजिक और मानव सेवा का कार्य करती है।लायंस क्लब पूरे विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है जो मानव मूल्यों की रक्षा हेतु कृत संकल्प है। सम्मानीय अतिथि लायन राहुल वर्मा ने कहा कि लायंस इंटरनेशनल 200 देशों में फैला हुआ है जिसके अंतर्गत 40,000 से अधिक क्लब है , जो हमेशा सामाजिक कार्यों में लगा रहता है। लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट अपने कार्यों में काफी तत्पर है तथा इस जिले में समाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।विशिष्ट अतिथि भारत भूषण जखमोला ने कहा कि इस क्लब के सभी सदस्य सामाजिक कार्यों में लगा रहता है और वह बधाई के पात्र है।
क्लब सचिव लायन धर्म प्रकाश ने क्लब के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला तथा कहा कि जब पूरा देश कोरोना महामारी से प्रभावित था। लोग अपने घर से निकलने और लोगों से मिलने जुलने से डरते थे ,उस समय हमारा क्लब लोगों के बीच जाकर जरूरतमंदों के बीच अपनी सेवा दे रहे थे।
कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान से किया गया कथा क्लब सचिव लायन धर्म प्रकाश के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन राजेश गुप्ता ,क्लब सचिव लायन धर्म प्रकाश ,कोषाध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, क्लब निदेशक लायन संजय कुमार सिंह, लायन डॉ सुमन कुमार, डिस्टिक चेयरपर्सन लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, लायन संजय कुमार ,लायन कृष्णा कुमार साहू ,लायन सुनील कुमार, लायन डॉ ज्ञान प्रकाश, लायन डॉक्टर शैलेंद्र कुमार चौधरी ,लायन डॉ कुलदीप नारायण, लायन डॉअरविंद कुमार ,लायन डॉ दीपक कुमार ,लायन राहुल कुमार, लायन विकास गुप्ता, लायन सत्येंद्र सिंह, लायन अमरनाथ मंडल, लायन विश्वजीत सिंह, लायन बलजीत सिंह सलूजा ,लायन जगजीत सिंह सलूजा, लायन कर्मवीर सिंह, सलूजा लायन बृजेश सेनापति, लायन पिंटू बरनवाल ,लायन मुकेश कुमार साहू ,लायन राजीव सिंह, लायन सौरव महासेठ सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें