रिपोर्ट:- रागिनी शर्मा !
मोकामा 27 जनवरी नेहरू युवा केंद्र पटना के तत्वावधान में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा को स्वच्छ निर्मल और अविरल बनाने के लिए गंगा घाटों की सफाई ,शपथ ग्रहण समारोह, पदयात्रा ,रैली, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन ,राष्ट्रीय दिवस पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम ,घटना आधारित अध्ययन आदि कई कार्यक्रम मोकामा प्रखंड के गंगा घाट स्थित 16 ग्रामों में आयोजित किया जा रहा है रामपुर डुमरा नौरंगा जलाल पुर मोर शिवनार दरियापुर मुरारपुर हाथीदह आदि स्थानों पर संचालित हो रहा है । कार्यक्रम का नेतृत्व जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार विवेकानंद युवा मंडल के सचिव अमन कुमार मोर ग्राम विकास समिति के सचिव दयानंद शर्मा डॉक्टर रामप्रवेश पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार टुनटुन विपुल कुमार गांधी आदि शामिल थे