रिपोर्ट: विलियम जेकब
जिले के प्रसिद्ध एवं मशहूर साहित्य संस्था “बज़्म-ए-अदब” के बैनर तले हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक शान्दार मुशायरा एवं कवि सम्मेलन अन्सार मैरेज हॉल कोलडीहा गिरिडीह में संध्या 6 बजे से आरम्भ किया गया।
जिसमें झारखंड एवं बंगाल के ऑल इंडिया में चर्चित कवियों एवं कवित्रियों की उपस्थिति हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अब्दुल मजीद सरप्रत ने की जबकि मंच संचालन प्रवेज कास्मी आसनसोल ने । सभों ने बारी -बारी अपने कविता के माध्यम सेअपने देश भक्ति की भावनाओं को व्यक्त किया। जिसमें मुख्य रूप से रौशन हबीबा रौशनी, फरीदा अंजुम, कलीम उद्दिन गौहर, अकबर अली अकबर, मास्टर मो०अखतर अंसारी, मोबारक हुसैन काविश, रेयाज अहमद फैसल, नजाम उद्दिन जहुरी, अब्दुस समद सरशार, सलीम प्रवाज, रेयाज शम्स, मिन्हाज शजर, मो० जावेद, इकरामुल हक वली, बी.अगस्त क्रांति, महेश अमन, अन्सार कौनेन, ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति, ग़ज़ल एवं कविता, सुना कर भाईचारा, एवं देश के प्रति देशवासियों को प्रेम करने का संदेश देकर श्रोताओं को खुब मोतासिर किया। यह प्रोग्राम देर रात तक चला श्रोताओं ने बज़्म-ए-अदब की सफल आयोजन की खुब सराहना की। अब्दुल मजीद अंसारी नेसभी का शुक्रिया अदा करते हुए समाप्ति की घोषणा की।