रिपोर्ट: विलियम जेकब
डॉ जगदीश प्रसाद कुशवाहा कोडरमा के राजनीति के चाणक्य थे तो रीतलाल प्रसाद वर्मा चंद्रगुप्त मौर्य।डॉ कुशवाहा ने जमीनी राजनीति की।उन्होंने जनसंघ के दीपक को उस समय बुझने न दिया जब कांग्रेस की देश मे आंधी चल रही थी।उक्त बातें कोडरमा के पूर्व सांसद रविन्द्र राय ने कही।वे जे पी के कॉलेज भण्डारो के प्रांगण में डॉ जगदीश कुशवाहा की 22 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम भण्डारो में बतौर मुख्य अतिथि बुधवार को बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि आज किसान के नाम पर बहरूपिये आन्दोलन कर किसान के बेदाग दामन को दागदार कर रहे हैं।कहा जिन्हें देश पर देश के संविधान पर आस्था हो वे गणतंत्र दिवस पर हिंसा न फैलाते हैं ।कहा कि तिरंगे का अपमान करने वाले को जनता नहीं बख्शेगी।
उन्होंने कहा रीतलाल प्रसाद वर्मा चंद्रगुप्त मौर्य थे तो डॉ जगदीश प्रसाद कौटिल्य थे।आज चंद्रगुप्त और चाणक्य दोनों बनने की चाह में लोग विफल हो रहे हैं।कहा जब कांग्रेस की आंधी चल रही थी तब उन्होंने जनसंघ के दिये को जलाए रखा।जमुआ के विधायक केदार हजरा ने कहा भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।यहां अदना सा कार्यकर्ता शीर्ष पर पहुंच सकता है।बगोदर के पूर्व विधायक नगेन्द्र महतो ने कहा कि किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे एक भी ब्यक्ति किसान नहीं हैं।कहा गणतंत्र दिवस पर हिंसा फैलाने वाले एवं तिरंगे का अपमान करने वाले देश के किसान नही बल्कि किसान के नाम पर देश के दामन को दागदार करने वाले देश के गद्दार थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गांडेय के पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि डॉ कुशवाहा न केवल रोगों के इलाज करने वाले कुशल चिकित्सक थे बल्कि
समाज की बुराइयों,कुप्रथाओं व विषमताओं को दूर करने वाले वैद्य भी थे।कहा ताज़िन्दगी वे गरीबों शोषितों वंचितों,गरीबों की आवाज़ बनकर मुखर रहे।कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे,भाजपा पिछड़ा मंच के प्रदेश प्रवक्ता विनय सिंह,बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी यादव,धनवार के पूर्व विधायक गुरुसहाय महतो भाजपा नेता सह कार्यक्रम के संयोजक परमेश्वर यादव,महामंत्री सुभाष सिन्हा, वरिष्ठ नेता कैलाश प्रसाद साहू,भाजपा नेता दिनेश वर्मा,महेंद्र वर्मा,शिवपूजन राम,विजय प्रसाद कुशवाहा,रामानन्द सिंह,दशरथ वर्मा,महावीर यादव रतन पांडेय,उमाशंकर चरण पहाड़ी,प्रकाश सेठ,वेदु साव,विवेक विकास, बिरन्द्र मोदी,साहेब महतो,दशरथ वर्मा,दिगम्बर प्रसाद दिवाकर ,दशरथ वर्मा,मुस्लिम अंसारी,कमरुद्दीन अंसारी,अशोक वर्मा,मनोहर यादव,उदय द्विवेदी,वकिंल विश्वकर्मा,अधीर वर्मा,धनेश्वर वर्मा ,जयमंगल राय,नकुल राय, सुबोध राय, रूपलाल रविदास,विष्णु नारायण वर्मा,सुबोध कुशवाहा, बिधायक प्रतिनिधि जमुआ लक्ष्मण महतो, सांसद प्रतिनिधि जमुआ गंगाधर वर्मा,राजेन्द्र यादव,भाजपा युवा नेता मारुतिनंदन पांडेय सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के बीच बीच मे आचार्य कन्हैयालाल द्विवेदी की भजन मंडली ने सुमधुर भजनों से समा बांधने का कार्य किया।
कार्यक्रम में आये लोगों के लिए भंडारे का आयोजन था।कार्यक्रम क्रियान्वयन कमिटी के मुख्य विवेकानन्द कुशवाहा थे एवं स्वागत कमिटी के अध्यक्ष परमेश्वर यादव थे।कमिटी के सभी सदस्यों ने टीम भावना से कार्य किया। उक्त अवसर पर अन्य मौजूद थे।