Search
Close this search box.

जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अमेरिका से आलोक कुमार झा!

 जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति की शपथ ली है . सबसे ताकतवर देश की सत्ता को हासिल करने वाले बाइडेन पर पूरी दुनिया नजर टिकाए हुए हैं और इसी बीच उनकी लग्जरी कार भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही जो बाइडेन की पूरी लाइफ बदल जाएगी. सबसे ताकतवर पद को संभालने के लिए वे व्हाइट हाउस में प्रवेश करेंगे और शानदार कार से सवारी करेंगे. यहां मैं बाइडेन की शाही लग्जरी कार ‘द बीस्ट’ के बारे में बात कर रहा हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति विश्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण शख्स होता है जिसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार सौंपी जाती है.  बाइडेन इसी कार से सवारी करेंगे. साल 2018 में द बीस्ट को प्रेसिडेंशियल सीक्रेट सर्विस के बेड़े में शामिल किया गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक दौरों के लिए विशेष तौर पर डिजाइन की गई कार ‘द बीस्ट’ का मेक कैडिलैक है. इस स्पेशल कार की देखरेख अमेरिका की खुफिया विभाग, युनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस करती है. इस कार को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए ‘एयरफोर्स वन’ का इस्तेमाल किया जाता है. सही मायने में यह कार किसी टैंक से कम नहीं है. प्रेसीडेंट के लिए यह कार एक मिलिट्री ग्रेड कवच है जो बाहर से हो रहे हर तरह के हमले से उनकी रक्षा करती है. बीस्ट में मौजूद स्टेनलेस स्टील प्लेट्स बम ब्लास्ट भी सह सकती है. इस कार का निर्माण जनरल मोटर्स ने किया है ।

अपने भाषण के दौरान, की गई शब्दों का इस्तेमाल!

3बार डर का जिक्र किया उन्होंने अपने भाषण में जबकि 9 बार यूनिटी 5बार असहमति12 बार डेमोक्रेसी शब्द का इस्तमाल किया नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने

Leave a Comment

और पढ़ें