मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविंद कुमार की रिपोर्ट :

गाँधी मैदान मोतिहारी स्थित सर्विस स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के ग्राउंड पर 23वां जानकीशरण प्रसाद सुप्रभात दास स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ।मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त पू.च. कमलेश कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष पू.च.प्रकाश अस्थाना ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उदघाटन किया।अन्य सम्मानित अतिथियों में ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, इस टूर्नामेंट के प्रायोजक शंकर प्रसाद सेवा-समिति के प्रोपराइटर रूपेश गुप्ता,हरि सिंह सेवा-समिति के प्रोपराइटर हरि सिंह और मोंटी कार्लो व मुक्ति शो-रूम के प्रोपराइटर आकाश गुप्ता भी उपस्थित थे।मौसम की खराबी के कारण उदघाटन मैच देर से शुरू हुआ। आयोजक सह मेजबान सर्विस क्रिकेट क्लब मोतिहारी और ब्रावो क्रिकेट एकेडमी मोतिहारी के बीच खेले गए
उदघाटन मुकाबले में सर्विस स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने ब्रावो क्रिकेट एकेडमी को 56 रन से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सर्विस क्रिकेट क्लब मोतिहारी ने निर्धारित 25 ओवर में 155/8 का स्कोर बनाया जिसमे यूसुफ नदीम 43(37) और कप्तान गौरव सुमन 20(39) ने बहुमूल्य योगदान दिया।ब्रावो क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में गेंदबाज जहरुद्दीन ने 29/3 और आकाश सिंह ने 21/2 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रावो क्रिकेट एकेडमी मोतिहारी की टीम निर्धारित ओवर में 99/8 रन ही बना सकी और मैच 56 रन से गवा दिया।ब्रावो क्रिकेट एकेडमी के तरफ से शुभम 20(18) और सोनु ने नाबाद 20(19) रन बनाए जबकि सर्विस क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी में गेंदबाज मुकेश ने 10/3 और दिलीप ने 27/2 विकेट चटकाए।मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए यूसुफ नदीम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।कल का मुकाबला सर्विस क्रिकेट क्लब ब्लू और बेतिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा।

मैच में अम्पायर की भूमिका बीसीए स्टेट पैनल लेवल ए अम्पायर अनुभवी वेदप्रकाश और मो.कुदुस ने निभाया जबकि स्कोरर की भूमिका उत्तम कुमार ने निभाया।ज्ञात हो की 19 से 26 जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के प्रायोजक शंकर प्रसाद गुप्ता सेवा-समिति बनवारी फल बनियापट्टी एवम हरि सिंह सेवा-समिति बरियारपुर मोतिहारी हैं जबकि सह प्रायोजक की भूमिका में मोंटी कार्लो व मुक्ति शो-रूम मीना बाजार मोतिहारी हैं।
मौके पर सर्विस स्पोर्ट्स क्लब के सचिव गोपाल जी मिश्रा,संयोजक राशिद जमाल खान,ग्राउंड प्रभारी प्रकाश कुमार कन्हैया, टूर्नामेंट प्रभारी अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष आलमगीर,वरीय सदस्य अभिषेक ठाकुर,जहांगीर अंसारी,मंजूर आलम,संजीव कुमार सिंह,सिकंदर चौरसिया, मुना आलम,वरिष्ठ खिलाड़ी शैलेश कुमार, शैलेंद्र मिश्र बाबा,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन सहित सैकड़ों खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

00:16