लालू यादव पटका खाये हुये पहलवान, प्रशांत किशोर कर रहे ओछी राजनीति- मांझी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी प्रसाद यादव पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि वह पटका खाय हुए पहलवान हैं ।बार-बार एक ही बात कह रहे हैं जो पहलवान एक बार पटका जाते हैं वह कहते हैं कि एक बार और पटक के देखिए ।तेजस्वी यादव के द्वारा भाजपा के बी टीम प्रशांत किशोर को बताने पर जीतन मांझी ने कहा कि वह इसके स्पेशलिस्ट है क्या ? वह क्या बोलते हैं पता नहीं चलता है ।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आने वाला 2025 में बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के अगुवाई में सरकार बनने जा रही है। तेजस्वी यादव के द्वारा बार-बार नीतीश कुमार के आने और नहीं आने की बात पर उन्होंने कहा कि कोई बिहारी आदमी बरगद का पेड़ छोड़कर खजूर के पेड़ के पास नहीं जाता है । तेजस्वी प्रसाद यादव जात को लेकर चलते हैं जबकि एनडीए में सभी जाति एवं जमात के लोग हैं ‌नीतीश कुमार अब कहीं जाने वाले नहीं हैं। तेजस्वी यादव के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा बताने पर कहा कि नीतीश कुमार लगभग 20 साल से मुख्यमंत्री हैं और पहले भी राजा अपने जनता का हाल समाचार लेने के लिए भेष बदलकर घूमते थे उसी तरह से नीतीश कुमार भी यात्रा निकालकर आम जनता का दुख दर्द सुनने पहुंचे हैं। जीतन राम मांझी ने प्रशांत किशोर के द्वारा गांधी मैदान में अनशन के सवाल पर कहा कि वह हठ नहीं करें क्योंकि जिस मुद्दा को लेकर वह अनशन कर रहे हैं परीक्षार्थियों की परीक्षा सही ढंग से संपन्न हो गयी। उनका मांग था कि पूरे परीक्षा को रद्द किया जाए लेकिन हम कहना चाहते हैं कि 912 परीक्षा केदो पर परीक्षा हुई थी जिसमें 911 परीक्षा केंद्र पर कोई गड़बड़ी नहीं हुई और एक परीक्षा केंद्र जहां गड़बड़ी की संभावना लग रही थी वहां परीक्षा रद्द कर परीक्षा संपन्न करा ली गई है। ऐसी स्थिति में प्रशांत किशोर को अपना अनशन खत्म कर लेना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी ने बिहार के सरकारी विद्यालय के शिक्षकों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकारी स्कूल के शिक्षकों को हर प्रकार की सुविधा और सम्मानजनक वेतन सरकार दे रही है ।बावजूद इसके वे सही ढंग से बच्चों को शिक्षा नहीं दे रहे हैं इसी का नतीजा है कि निजी स्कूलों में गरीब हो या अमीर सभी के बच्चे पढ़ने जा रहे हैं ।सभी लोग जानते हैं कि निजी स्कूलों में सरकारी स्कूलों की तरह शिक्षकों को वेतन नहीं मिलती है फिर भी निजी स्कूल के शिक्षक अच्छी शिक्षा देते हैं। इन शिक्षकों की तरह ही सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को भी बच्चों को सही ढंग से पढ़ाने की आवश्यकता है ।जीतन राम मांझी जहानाबाद के पिंजौर में तथागत स्कूल के वर्षगांठ के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं की बिहार का सबसे अधिक बजट शिक्षा विभाग का होता है। बावजूद इसके सरकारी स्कूल के शिक्षक बच्चों को उस क्वालिटी का शिक्षा नहीं दे पाते हैं जिस क्वालिटी का बच्चों को शिक्षा देने की जरूरत होती है ।इस अवसर पर हम सेकुलर के नेता रितेश कुमार चुन्नू ,पंपी शर्मा ,अनिल यादव ,जिला अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा सहित भारी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें