रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार
_बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत मोतिहारी पहुंचे है जहां उन्होंने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से वार्ता की ओर नीतीश कुमार ,भाजपा और प्रशांत किशोर पर जमकर हमला किया ।तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के उस बयान जिसमे उन्होंने कहा था कि वे अब कभी इधर उधर नही जाएंगे ,,पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह से हाई जैक हो चुके है । उनके कुछ बोलने और नही बोलने से कोई फर्क नही पड़ता है उनकी हालत ये हो चुकी है कि उन्हें अब कोई पोलिटिकल बयान देने के लिए प्रेस रिलीज का सहारा लेना पड़ता है ।वे हाईजैक हो चुके है दो चार लोग है जिसमे कुछ दिल्ली में है और कुछ पटना में है वही लोग अपने फायदे के लिए भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहे है । मुख्यमंत्री अपने होश में नही है ।वे अब कोई निर्णय लेने लायक नही रह गए है ।वे थक चुके है । उन्हें अपने साथ लेने का कोई सवाल ही नही है ।उन्हें स्थिर रहने दीजिए ।लालू जी का अपना अलग अंदाज है ।उन्हें किसी ने कोई आफर नही दिया था ।
वही उन्होंने प्रशांत किशोर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनलोगो ने इस आंदोलन को हाई जैक करने का प्रयास किया है ।छात्रों का पहले से ही कहना था कि इसे पोलिटिकलाइस नही करना है फिर भी ये लोग वहां जाकर नेतागिरी कर रहे है और छात्रों को पिटवा रहे है ।पहले ये लोग कहाँ थे ।हमलोगों ने नवंबर में ही बिधानसभा में इसको लेकर प्रस्ताव लाया था और दो दो बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था ।प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वैनिटी वैन में तो हीरो हेरोइन रहते है ।वो उसी जगह पर जाता है जहां पर शूटिंग होती है ।यहां भी शूटिंग हो रही है और एक्टर एक्टिंग कर रहा है ।।ये सभी जानते है कि इस फ़िल्म के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर कौन है ।अभी तक प्रशांत किशोर ने ये क्यों नही बतलाया कि वे किसके कहने पर जदयू के पदाधिकारी बने थे । नीतीश कुमार ने तो स्पष्ठ कह दिया है कि उन्होंने प्रशांत किशोर को अमित शाह के कहने पर दल में शामिल करवाया था ।इनलोगो को न तो छात्रों से कोई मतलब है और न बिहार से ,,,।बस इन्हें अपना चेहरा चमकाना है । ये वही लोग है जिन्होंने पहले छात्रों को धमकाया था और कहा था कि ठंडा कर देंगे ।कंबल ओढ़ा देनेगे और आज नेता बनने का प्रयास कर रहे है ।ये लोग ओछी राजनीति कर रहे है ।।
वही तेजस्वी यादव ने भाजपा ,जदयू व नीतीश कुमार को कई अहम मुद्दों पर जमकर घेरा व कहा कि अबकी बार हमारी सरकार बनते ही एक महीने के अंदर महिलाओं को 2500 रुपये देंगे ,200 यूनिट बिजली सभी के लिए फ्री देनेगे ,विकलांग ,विधवा ,बुजुर्ग पेंशन में बढ़ोतरी करेंगे और बिहार में नौकरी ही नौकरी होगी ये हमारा वादा है ।।
क्या कुछ कहा है तेजस्वी यादव ने सुनिये ।
बाइट :—— तेजस्वी यादव