अरविंद कुमार की रिपोर्ट :
पूर्वी चंपारण के बलुआ व्यवसायी संघ के 18वें पदस्थापना समारोह कार्यक्रम में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, व पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा एवं राज्य कर संयुक्त आयुक्त मोहन कुमार हुए शामिल हुए
जिलाधिकारी ने व्यवसायी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सदस्यों को दी बधाई, नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन आपके साथ है.जिलाधिकारी से बलुआ व्यवसायी संघ के अध्यक्ष/सचिव ने व्यवसाय से जुड़े समस्याओं के बारे मे जानकारी दी
जिलाधिकारी ने एक मॉडल सुलभ शौचालय शहर में स्थापित करने, पार्किंग स्थल एवं रेल रेकप्वाइंट को दुरुस्त कराने के लिए आवश्यक कार्यवाई करने का दिया ताकि व्यवसायियों को किसी प्रकार का दिक्कत नहीं हो.
साथ ही जिलाधिकारी ने शहर के साफ सफाई को ले नसीहत दी। वही पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द झा ने कहा कि शहर के विधि व्यवस्था को ले पुलिस प्रशासन आपके साथ है।