Search
Close this search box.

नीरज कुमार पप्पू बने खेलो इंडिया टैलेंट आइडेंटिफिकेशन जोनल कमेटी के सदस्य!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विवेक कुमार यादव की रिपोर्ट :

खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव सह खो-खो एसोसियेशन ऑफ मुंगेर के प्रेसिडेंट नीरज कुमार पप्पू को खेलो इंडिया द्वारा टैलेंट आइडेंटिफिकेशन जोनल कमेटी ईस्ट जोन (खो-खो)का सदस्य नियुक्त किया गया है। इसके लिए नीरज कुमार पप्पू ने भारतीय खो-खो महासंघ के प्रेसिडेंट सुधांशु मित्तल , महासचिव एम. एस. त्यागी , भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता के साथ ही सभी वरीय पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। ये जानकारी मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह ने दी साथ ही उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि इस तरह की जिम्मेदारी बिहार को मिलना गर्व की बात है। इस से खो-खो खेल व खिलाड़ी के विकास में गति मिलेगी ।हरिमोहन ने बताया कि इस संबंध में खेलो इंडिया टेलेंट आइडेंटिफिकेशन के हाईपरफॉरमेंस डायरेक्टर डॉ एसएस राय ने पत्र निर्गत कर दिया है। ईस्ट जोनमें बेस्ट बंगाल, ओड़िशा, बिहार, मध्यप्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह को रखा गया है। इस प्रोग्राम के तहत ग्रास रुट लेवल से प्रतिभाओं को खोजना है एवं उन प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर निखारना एवं उनका विकास करना है । इस मुहिम के माध्यम से खो-खो खेल व खिलाड़ियों के विकास में बहोत मदद मिलेगी ।नीरज कुमार पप्पू खो -खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारिणी सदस्य भी हैं , और लगातार खो-खो खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ये पूरे प्रदेश में लगातार प्रयासरत हैं । इस जिम्मेदारी को पाने पर खो-खो एसोसिएशन ऑफ मुंगेर के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह , कोषाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह , रवि रंजन सिंह , महिला खिलाड़ी अंजलि कुमार , स्वाति कुमार , अंकित कुमार निषाद एवं अमन कुमार आदि ने शुभकामनाएं दी ।

Leave a Comment

और पढ़ें