समीर कुमार झा की रिपोर्ट:
इस बार बिहार सरकार द्वारा घोषित शिवहर नगर परिषद् के अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में नये व पुराने चेहरे उतरने की उम्मीद लोग जता रहे हैं.हर तरफ शहर के विभिन्न चौक/चौराहों व वार्डों के गलियों में लोग चुनावी चर्चाओं का बाजार गर्म कर रहे हैं.इस दौरान राजलक्ष्मी ग्रुप के निदेशक देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू बाबू ने लोगों के बीच जन संपर्क में जुटे हैं.साथ ही वे लोगों से मिलकर शिवहर नगर परिषद् अध्यक्ष पद पर चुनावी मैदान में उम्मीदवार उतारने के लिए अपने छोटे भाई राजन नंदन सिंह के नाम की घोषणा कर राजनितिक सरगर्मी तेज कर दिया है.उन्होंने लोगों से शहर को सौंदर्यीकरण के साथ समाज कल्याण और क्षेत्र विकास की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया.चर्चा के दौरान मौजूदा स्थिति में नगर के वार्ड पार्षदों से क्षेत्र की जनता ज्यादा खुश नहीं है.क्योंकि कई महत्वकांक्षी योजनाएं पिछले कई सालों से धरातल पर नजर नहीं उतरी है.नगर पार्षदों के आपसी सामंजस्य ना बिठा पाने और कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक मत ना हो पाने की वजह से नगर परिषद् की करोड़ों रुपए की योजनाएं ठंडे बस्ते में चली गई है.इस दौरान लोगों ने भी शिवहर नगर परिषद् अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजन नंदन सिंह के पक्ष में समर्थन देने का निर्णय लिया है.वही दूसरी ओर शिवहर नगर परिषद् अध्यक्ष पद के चुनावी मैदान में उतारने का प्रयास विभिन्न राजनितिक दलों ने भी अपनी ओर से शुरू कर दिया हैं.मौके पर बब्लू खान,राम कुमार सिंह,डॉ.यसवंत सिंह,पप्पु पासवान,रामलाल पासवान,मो.इस्तेयाक,नंदकिशोर ठाकुर,शंकर पटेल,राम नाथ पटेल,अनिस खान,अमरनाथ सिंह,शिवाजी सिंह,संजू पटेल समेत कई मौजूद थे।