Search
Close this search box.

दरभंगा को एक और सौगात , दरभंगा एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान हुई शुरू!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मेंद्र पांडेय की रिपोर्ट :

दरभंगा में पिछले साल आठ नवम्बर से शुरु हुए नागरिक विमान सेवा काफी सफल होता दिखाई दे रहा है यही कारण है की महज दो माह बाद ही यहाँ यात्रियों की संख्या को देखते आज से स्पाइस जेट ने दरभंगा से अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू किया है यह सेवा शुरू होने से दरभंगा से अहमदाबाद आने जाने वाले लोगो के बीच ख़ुशी दिखाई देने लगी है दरभंगा से अब अहमदाबाद की दुरी महज दो घंटे बीस मिनट की हो कर रह गयी है |

साथ ही इसी माह में स्पाइस जेट पुणे और हैदराबाद के लिए भी विमान सेवा शुरू करने की घोषणा कर चुकी है यानी अब दरभंगा से तीन के बदले छह महानगरों के लिए हवाई सेवा शुरू होने से यहाँ के लोगो में काफी ख़ुशी देखी जा रही है | शुरुआती दौर में दरभंगा से दिल्ली , दरभंगा से मुम्बई और दरभंगा से बेंगलुरु के लिए उड़ान थी जबकि अब दरभंगा से अहमदाबाद के लिए आज से उड़ान शुरू हो गयी बांकी पुणे और हैदराबाद के लिए उड़ान भी जल्द शुरू की जायेगी | हलाकि अभी हवाई अड्डा निर्माणाधीन है और बहुत काम होने बांकी है सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण फ्लाइट रद्द होना या डाइवर्ट कर देना एक समस्या बनता जा रहा है इसे समय रहते दुरुस्त करने की जरुरत है ।

Leave a Comment

और पढ़ें