Search
Close this search box.

नालंदा:-उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने गारमेंट कलस्टर का किया निरीक्षण!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :

बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर गांव चल रहे पावापुरी रेडीमेड गारमेंट कलस्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां बन रहे गारमेंट्स की तारीफ की। उन्होंने कहा कि लॉकडॉन में जो भी मजदूर बाहर से बिहार आये है उन्हें सरकार द्वारा रोजगार मुहैया कराया जा रहा है ताकि वे दोबारा नौकरी की तलाश में दूसरे प्रदेश ना जाए। उन्होंने कहा कि हम लोगों की मंशा है कि लोग अपने ही घर में खुद मालिक बन के काम करें और अपने परिवार का भरण पोषण करें, यही कारण है कि हम लोग जगह जगह क्लस्टर का निर्माण करा रहे हैं ताकि लोग समूह बनाकर काम कर सके ,उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में यहां के बने कपड़े दूसरे प्रदेश में भी दिखेगी इसके लिए मार्केटिंग की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं उद्योग मित्र के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हूं हमारे बिहार कैसे विकास करें कैसे अपने लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोर लोगो को जोड़ सके उसके लिए हमारी सरकार हमेशा काम करते रहते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें