रिपोर्ट: विलियम जैकब
झालसा रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के अध्यक्ष और झालसा के सचिव संदीप कुमार बर्तम के मार्गदर्शन में सोमवार को जमुआ प्रखंड पीएलवी टीम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार एवं अंचल अधिकारी रामकुमार बालक से मुलाकात कर आगामी 30 जनवरी को विधिक सशक्तिकरण शिविर के सफल आयोजन हेतु स्थल चयन, सभी विभाग से संबंधित स्टॉल लगाने,पंडाल एवं कुर्सी की व्यवस्था,पेयजल व्यवस्था, सैनिटाइजर, साबुन,और मास्क की व्यवस्था,अन्य आवश्यक वस्तु, इत्यादि के संबंध में विचार विमर्श किया गया।अंचल अधिकारी से लाभुकों का आंकड़ा प्राप्त किया,जाति, स्थानीय, आय,ओबीसी,प्रतिदिन 200 से अधिक लाभुक प्रतिदिन,चेक सिलिप 30-40 लाभुक प्रतिदिन, सदयस्ता 3-4लाभुक प्रतिदिन, मोटेसन 15-20लाभुक साप्ताहिक, राशिद एवं खतियान से संबंधित 10-15लाभुक प्रतिदिन,तत्काल जाती,स्थानीय,आय से संबंधित 50-60 प्रतिदिन, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से संबंधित10-15लाभुक प्रतिदिन, पारिवारिक लाभ 4-5 प्रतिदिन। ग्राम रैईयोडीह में कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया।उपस्थित लोगों को झालसा द्वारा संचालित प्रोजेक्ट एवं योजना मानवता,तृप्ति, चेतना,आत्मनिर्भरता, निरोगी भवः,भुखमरी एवं कुपोषण से मुक्ति, श्रमेव वदेंते, कर्त्तव्य, विस्तृत जानकारी दिया। झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कलयाण बोर्ड के तहत मजदूर का निबंधन करने के प्रपत्र भरा।मौके पर उपस्थित पीएलवी सुबोध कुमार साव,सहदेव साव,मुकेश कुमार वर्मा,महेंद्र प्रसाद वर्मा,नेमचंद प्रसाद वर्मा,हीरा देवी आदि मौजूद थे।