Search
Close this search box.

पटना:- बाढ़ में फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में तीन बदमाश गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:- रागिनी शर्मा

रविवार दस जनवरी को बाढ़ बाजार के चोन्दी बाँध पर दो बाईक सवारों ने फायरिंग कर दहशत कायम कर दी, उल्लेखनीय है कि बदमाशों ने जहाँ घटना को अंजाम दिया वो ईलाका काफी संवेदनशील है। इस इलाके में बाढ़ न्यायालय से लेकर मण्डल उपकारा, ए एस पी का कार्यालय एवं आवास, एस डी एम कार्यालय और आवास के साथ ही बीडीओ, सीओ, सभी का कार्यालय और आवास होने के साथ ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का कार्यालय और आवास भी है। ये बेहद पॉश क्षेत्र माना जाता है, ऐसे में अपराधियों ने फायरिंग कर सीधे पुलिस की खिल्ली उड़ाई थी। घटना दिन के 11 बजे के आसपास की थी अतः आम लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने लोगों से पूछताछ के आधार पर घटना को सत्य पाया। ए एस पी अमरीश राहुल के निर्देश पर बाढ़ थाना द्वारा एक टीम गठित कर छानबीन शुरू की गई। इस क्रम में सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें एक पल्सर और एक स्कूटी पर सवार चार बदमाशों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिये जाने की पुष्टि हुई।
पुलिस ने सीसीटीवी से मिली जानकारी के आधार पर आज 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों में सत्यम कुमार, प्रभाकर पांडेय और ऋषि कुमार शामिल हैं जो सभी बाढ़ के ही निवासी बताये गये हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें