रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट!
कलाकारों के मान, सम्मान एवम स्वाभिमान से समझौता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती।हम लोगों का मनोरंजन अवश्य करते हैं किंतु मनोरंजक वस्तु नहीं हैं कि कोई हमारे आत्मसम्मान को ठेस पँहुचाये।ये बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह हिंदी, भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों के मशहूर अभिनेता अमिय कश्यप ने बेगूसराय के हर्ष गार्डन परिसर में आयोजित जिलास्तरीय कलाकार संघ की बैठक को संबोधित करते हुए कही।भोजपुरी फ़िल्म “सैयां ई रिक्शावाला” के नायक अमिय कश्यप ने ये भी कहा कि जबतक मेरी साँस रहेगी किसी भी कलाकारों को भूख से मरने नहीं देंगें।उन्होंने कहा कि कोरोना काल जैसी महामारी के समय जिस भी जरूरतमंद कलाकारों ने सम्पर्क किया हमने सहायता की कोशिश की।इससे पूर्व कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत बछवाड़ा के विधायक सुरेंद्र मेहता, पूर्व पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार, सिने अभिनेता राकेश महंथ आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम को बछवाड़ा के विधायक सुरेंद्र मेहता, तेघड़ा के विधायक राम रतन सिंह,पूर्व पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार, कलाकार संघ के अध्यक्ष अभिषेक उज्ज्वल, भोजपुरी फ़िल्म यूनियन के उपाध्यक्ष प्रकाश रंजन सिंह, अभिनेता पुष्पराज, उपाध्यक्ष सन्नी मिश्रा आदि ने भी सम्बोधित किया।सुनील कुमार ने कहा कि कलाकार संघ के गठन से कलाकारों की एकता को बल मिलेगा।राकेश महंथ ने कलाकारों को एकजुट होने का आह्वान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक उज्ज्वल एवम संचालन बाबुल कुमार ने किया।मौके पर फलाहारी बाबा, प्रशांत शेखर, वरिष्ठ कलाकार आज़ाद चँचल, बबलू सिंह, मो. अब्दुल्ला, टिंकू कुमार,सुजीत पासवान, संतोष पासवान सहित दर्जनों कलाकारों की उपस्थिति रही।