Search
Close this search box.

नालंदा:-राजगीर में चल रहे बीजेपी का प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे बीजेपी के कई बड़े दिग्गज !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :

अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में चल रहे हैं बीजेपी के पर शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन यानी आज शिविर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ,राष्ट्रीय महामंत्री हरीश द्विवेदी और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के अलावे बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर राय और रेणु देवी भी हिस्सा लेंगी। इधर पटना में जदयू की राज्य परिषद बैठक में जेडीयू नेताओं द्वारा बीजेपी द्वारा विधान सभा चुनाव में पीठ में खंजर भोके जाने के सवाल पर बिहारशरीफ के बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि हम लोगों ने जेडीयु की मदद की है इस खंजर भोकेजाने वाले बात को उन्होंने बिल्कुल ही पार्टी के लिए गलत बताया | दरअसल भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय पर शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित जिलाध्यक्ष प्रदेश नेता अपने अपने इलाके में जाकर अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे।इस दौरान बीजेपी नेताओ ने राजगीर की स्वच्छ वादियों का जमकर तारीफ की।बिजेपी नेताओ ने कहा कि राजगीर वाकई बिहार की हृदय स्थली में एक अलग पहचान है।

Leave a Comment

और पढ़ें