प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट!
बेगूसराय में आज अहले सुबह जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है । स्थानीय लोगों के अनुसार भू माफियाओं के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है तथा दहशत फैलाने के लिए तकरीबन 20 राउंड से भी अधिक फायरिंग की गई है । घटना नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर की है। बाद में आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया है तथा आरोपी भू माफियाओं की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं । प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर भी विरोध प्रदर्शन किया है । बताया जा रहा है कि महमदपुर निवासी संजय कुमार साह ने एक भू मालिक से एक कट्ठा जमीन अपने नाम पर महदा करवाया था और इसी बात का विरोध भूमाफिया कर रहे थे तथा लगातार उक्त जमीन को वापस करने की बात कर रहे थे। लेकिन संजय कुमार साह के द्वारा जमीन वापस नहीं की गई जिसकी वजह से आज अहले सुबह भू माफियाओं ने इस घटना को अंजाम दिया है। जमकर चले लाठी-डंडे में संजय कुमार साह, शिवनंदन कुमार एवं महेंद्र साह गंभीर रूप से घायल हो गए । पीड़ित संजय कुमार साह के भाई सुजीत कुमार ने आरोप लगाया है कि मोहम्मदपुर वार्ड 38 निवासी नीतीश कुमार एवं अन्य पांच लड़के सुबह-सुबह पहुंचे और उक्त घटना को अंजाम दिया है । फिलहाल ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं