खगड़िया के अलौली स्टेशन से आज सबारी गाङी का परिचालन की शुरुआत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया

खगड़िया के अलौली स्टेशन से आज सबारी गाङी का परिचालन की शुरुआत हो गई। मधुबनी से प्रधानमंत्री के द्वारा उद्घाटन करने के बाद स्थानीय सासंद ने ट्रेन के परिचालन का शुरूआत किया। ट्रेन खुलते ही लोगो में काफी उत्साह था। इस दौरान खगङिया सासंद राजेश वर्मा के साथ साथ कई नेता और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे। बताते चले 25 साल के बाद खगङिया सै कुशेशवर स्थान तक बनने बाली रेल लाइन पर अलौली से खगङिया के बीच परिचालन शुरु किया गया है। अलौली के बाद यह ट्रेन कामाथान और बिशनपुर में रुकने के बाद खगङिया पहूंचेगी। इस रुट पर पहली सबारी गाङी अलौली से सहरसा के लिए रवाना हुआ। इस दौरान स्थानीय सासंद ने कहा की सासंद बनने के बाद से ही लोगो की मांग थी की अलौली स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत होनी चाहिए जिसको लेकर वह लगातार रेलमंत्री से मिलते रहे। और आज वह सपना भी साकार हो गया।
BYTE
राजेश वर्मा,सासंद

Leave a Comment

और पढ़ें