बेगूसराय- पीडीपी एवं LSDG के अंतर्गत थीम–06 एवं थीम–09 विषय पर एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

बेगूसराय जिला अंतर्गत पंचायत विकास योजना (PDP) एवं स्थानीय सतत् विकास लक्ष्य (LSDG) के अंतर्गत थीम–06 एवं थीम–09 विषय पर एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कंकौल स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र में किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के डंडारी, गढ़पुरा, खोदाबंदपुर, मंसूरचक, नावकोठी, मटिहानी, भगवानपुर एवं साहेबपुरकमाल प्रखंडों से आए कार्यपालक सहायकों, डाटा एंट्री ऑपरेटरों एवं पंचायत सचिवों ने सहभागिता की।
प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर श्री संजय कुमार, श्री प्रवीण कुमार एवं सुश्री मीनू रानी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान पंचायत विकास योजना (GPDP) निर्माण की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से थीम–09 के अंतर्गत महिला हितेषी पंचायत की अवधारणा पर विशेष जोर दिया गया।
मास्टर ट्रेनरों द्वारा बताया गया कि महिला हितेषी पंचायत के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, पोषण, स्वच्छता, बालिका शिक्षा, महिला सहभागिता, घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सरकारी योजनाओं तक सुलभ पहुंच सुनिश्चित करना आवश्यक है। साथ ही पंचायत स्तर पर महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने एवं महिला केंद्रित योजनाओं को GPDP में प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।
इसके अतिरिक्त थीम–06 (बुनियादी ढांचे युक्त गांव) के अंतर्गत सड़क, पेयजल, नाली-गली, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण में डाटा प्रविष्टि, योजना मॉनिटरिंग एवं रिपोर्टिंग से संबंधित तकनीकी पहलुओं की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंचायतों को समावेशी, सुरक्षित एवं महिला-संवेदनशील बनाते हुए स्थानीय सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करना रहा। प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया गया।

Join us on:

और पढ़ें