कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन की पहली महत्वपूर्ण बैठक में कोऑर्डिनेशन कमिटी का गठन!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!


पटना से बड़ी खबर—बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपनी रणनीतिक तैयारियां तेज कर दी हैं। आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन की पहली महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोऑर्डिनेशन कमिटी का गठन किया गया।

बैठक में महागठबंधन के सभी प्रमुख घटक दलों के नेता शामिल हुए।
राजद की ओर से तेजस्वी यादव, अलोक मेहता, और अब्दुल बारी सिद्दीकी मौजूद रहे।
कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और प्रभारी कृष्णा अल्लावरु,
वीआईपी पार्टी से मुकेश साहनी,
सीपीआई-एमएल से राज्य सचिव कुणाल कुमार,
सीपीआई से अजय कुमार,
और सीपीएम से ललन चौधरी बैठक में शामिल हुए।

बैठक में चुनावी रणनीति, सीट बंटवारा, और संयुक्त प्रचार अभियान को लेकर गंभीर मंथन किया गया।
अब महागठबंधन जल्द ही राज्यभर में संयुक्त रैलियों की रूपरेखा तैयार करेगा।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें