प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:
बेगूसराय में बिहार राज्य जल श्रमिक संघ के बैनर तले सैकड़ों मछुआरों ने शहर में जुलूस निकालकर डीएम ऑफिस पहुंच कर प्रदर्शन किया। इन लोगों की मांग है कि मंझौल अनुमंडल कावर झील में नहर खोल देने से झील का पानी बाहर जा रहा है जिससे मछुआरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। बिहार राज्य जल श्रमिक संघ ने नहर को बंद करने के लिए प्रखंड से लेकर जिला तक आवेदन देकर नहर को बंद करने की मांग की थी लेकिन किसी भी अधिकारी ने इनकी मांगों को नहीं सुना जिसके बाद आज सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष जुलूस के साथ डीएम ऑफिस पर पहुंच प्रदर्शन किया । श्रमिक संघ से जुड़े नेताओं ने कहा कि एक साजिश के तहत मछुआरों को बेरोजगार करने के लिए नहर खोल दिया गया है ताकि कावड़ क्षेत्र से पानी बाहर निकल जाए और मछुआरा बेरोजगार हो जाए। अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया और नहर को बंद नहीं किया गया तो आगे और आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन और हंगामे की सूचना पर सदर एसडीओ संजीव चौधरी मौके पर पहुंचे आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया है।