रिपोर्ट: अंकित त्रिपाठी(पटना)
दिनांक: 24.04.2025
(दनियावां): बिहार सरकार की शराबबंदी की पोल इस कदर खुलते नजर आ रही है कि लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि शराबबंदी है भी या नहीं! दनियांवा के शाहजहांपुर थानान्तर्गत छोटी केवई गाँव में अवैध रूप से देशी शराब की भट्टी का संचालन जोरों पर देखने को मिल रहा है। कई अवैध भट्टियों का सरगना भी गाँव में फल-फूल रहा है और खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है। वही गुरूवार को सुबह पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग को सूचना मिली कि शाहजहांपुर थानान्तर्गत छोटी केवई गाँव में कुछ लोग शराब की भट्टी का संचालन कर रहे हैं और बिना किसी डर के अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं। वही सूचना मिलते ही पटना के ग्रामीण एसपी ने तत्काल शाहजहांपुर थानाध्यक्ष को छापेमारी का निर्देश दिया और जितनी भी अवैध शराब और भट्टियाँ है, उसे तत्काल विनष्ट करते हुए भट्टियाँ को ध्वस्त करने को कहा। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी की और आसपास के शराब भट्टियों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही साथ करीब 100 लीटर देशी शराब की बरामदगी भी की गई। इस पुलिसया कारवाई में कई धंधेबाज भागने में सफल भी रहे। पुलिस की इस कारवाई से स्थानीय ग्रामीण खुश नजर आ रहे। वही पटना के ग्रामीण एसपी ने साफ लफ्जों में कहा है कि जो भी शराब के धंधे में लिप्त है या किसी भी तरह से शराब की बिक्री कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। पटना पुलिस की इस तरह की कारवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।