:- रवि शंकर अमित!
मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरकारी स्कूल में भोजन खाने से दर्जनों बच्चे बीमार हो गए।सभी बच्चों को चक्कर और उल्टी आने की शिकायत मिली।देखते ही देखते पूरे गांव में कोहराम मच गया।बच्चों ने बताया कि भोजन में सांप गिर गया था,जिसे निकाल कर जबरन भोजन कराया गया।कुछ बच्चों ने जब जहरीला भोजन करने से इंकार किया तो डरा धमका कर भोजन करने पर मजबूर किया गया।बच्चों के अनुसार लगभग चार सौ छात्रों ने भोजन किया।अभी भी कई बच्चे बेहोश होकर गिर रहे हैं।इधर, जहरीला भोजन कराने के बाद सभी शिक्षक ताला लगा स्कूल से फरार हो गये।फिलहाल मेकरा गांव में हाहाकार मचा हुआ है।मौके पर पुलिस पहुंच गयी है और सभी बच्चों को अस्पताल भेजा जा रहा है।
बाइट- पीड़ित बच्चे।




