Search
Close this search box.

किशनगंज:-35 ज़रूरतमंदों के बीच कंबल वितरण !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पप्पू सिन्हा की रिपोर्ट :

लगातार पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण से ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है बढ़ते ठंड के मिजाज को देखते हुए किशनगंज जिले की ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पोवाखाली पंचायत स्थित दारुलउलूम नोमानिया मदरसा के सौजन्य से पौआखाली के शीशागाछी गाँव में 35 जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया गया।वहीं कंबल वितरण पौआखाली थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां की निगरानी में किया गया।मौके पर मदरसा के हेड मौलवी एखलाक ने बताया कि जमीयते उलेमा के सहयोग से पूरे जिले में जरूरमन्दों को कम्बल वितरण किया जा रहा है।आसपास के जरूरमन्दों में करीब 400 कम्बल वितरण की है योजना है।

Leave a Comment

और पढ़ें