भागलपुर से अरविन्द कुमार की रिपोर्ट-
भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किन्नी से प्रेस कांफ्रेस के दौरान पत्रकारों द्वारा सवाल करने पर पत्रकारों को अमर्यादित भाषा कहे जाने के विरोध में भागलपुर पत्रकार महासंघ के बैनर तले प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों ने बाँह में काला बिल्ला लगाकर प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय के समक्ष सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया है।वहीं इस दौरान पत्रकारों ने कहा कि जिस स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सैंडिस कंपाउंड में विकास के कार्य हो रहे हैं वह जनता की गाढ़ी कमाई है,सरकारी योजनाओं की निगरानी करना आम जनता का भी हक है,लेकिन जिस तरह से भ्रष्टाचार के मामले में सवाल पूछने पर आयुक्त ने पत्रकारों को खरी – खोटी सुनाई वह कतई उचित नहीं है। विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों ने एक स्वर में प्रमंडलीय आयुक्त से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के कारण माफी मांगने की मांग की है।आए दिन लगातार प्रशासन द्वारा पत्रकारों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग और अपमानित किया जाता रहा है उसी क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किन्नी द्वारा बुलाये गये प्रेस कांफ्रेस के दौरान पत्रकारों द्वारा सवाल करने पर पत्रकारों को यू -शटप का प्रयोग करते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था।जिसको लेकर भागलपुर में आज पत्रकार लोग प्रमंडलीय आयुक्त के विरोध में काला पट्टी बाँधकर विरोध प्रदर्शन किया।