रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट!
पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार के लखीसराय जिला में करोड़ों रुपए के गृह डकैती की घटना में आरोपित कुख्यात अपराधी बजरंगी सहित चार पेशेवर अपराधकर्मियों को लूटपाट की योजना बनाते हुए पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लोडेड पिस्टल एवं लूट-चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। यह अपराधी हाईवे लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हुए थे, जिसे पटना पुलिस ने त्वरित करवाई कर गिरोह का उद्भेदन किया।
पटना के ग्रामीण एसपी कांतेय मिश्र ने संवाददाताओं को बताया कि बीते 25 दिसंबर की सुबह सूचना मिली की हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के कुछ अपराधकर्मी किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के लिए बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही गांव स्थित पेट्रोल पंप के निकट अवस्थित एक मार्केट के पास एकत्र हुए हैं। सूचना मिलने के बाद सत्यापन के लिए बाढ़ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मोकामा और एनटीपीसी थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को शामिल कर एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल की घेराबंदी की गई। इसी दौरान पुलिस को देखकर वहां एकत्र चार संदिग्ध भागने लगे, जिन्हें विशेष टीम ने घेर कर दबोच लिया। पकड़े गए संदिग्धों की विधिवत तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी पिस्टल, मैगजीन में लोडेड दो जिंदा कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल, एयरबैग में प्लास्टिक के पेपर में रखा हुआ गांजा और मोबाइल आदि बरामद किया गया।