Search
Close this search box.

धनबाद:- बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीण एकता मंच का एक दिवसीय धरना!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद

धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को लेकर ग्रामीण एकता मंच ने अपने तय कार्यक्रम के तहत मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने करकेन्द स्थित बीसीसीएल के काटा घर का कार्य बंद कर धरने पर बैठ गए।और प्रंबधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।वही मंच के अध्यक्ष ने मीडिया से बाते करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण से लोग त्रस्त है प्रदूषण के कारण लोगों को तरह-तरह की बीमारी हो रही हैं। मगर इस पर किसी का भी ध्यान नहीं है ना तो बीसीसीएल ध्यान देती है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि।ग्रामीण एकता मंच प्रदूषण को लेकर पूर्व से ही निस्वार्थ लड़ाई लड़ रही है।और हमारी लड़ाई प्रदूषण के खिलाफ इसी तरह जारी रहेगी।और हमारे इस लड़ाई में आम और खास सभी ने समर्थन दिया है।क्योंकि क्षेत्र के सभी लोग इससे त्रास्त है।वही स्तिथि को देखते हुए करकेन्द काटा घर पर पुलिस बल एवं सीआईएसएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है। वही धरना पर बैठे लोगों को बीसीसीएल के अधिकारी धरना वार्ता करने का आश्वासन भी दिया मगर फिलहाल कांटा घर के पास लोग धरने पर जमे हुए हैं।बाद में अधिकारियों के द्वारा वार्ता के लिए लिखित आश्वासन मिलने पर मंच के अध्यक्ष अपने कुछ समर्थकों के साथ वार्ता करने पीबी एरिया जीएम कार्यालय गए।वही वार्ता घँटों चलने के बाद मंच के द्वारा दिए गए सभी मंगो को पूरा करने का आश्वासन दिया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें