महागामा की विधायक दीपिका पांडेय ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दायर की याचिका!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद !

गोड्डा: महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने झारखंड विधानसभा के न्यायाधिकरण में दल बदल के मामले में याचिका दाखिल कर प्रतिपक्ष के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की सदस्यता को लेकर सवाल खड़ा किया है। दायर याचिका में कहा गया है कि बाबूलाल मरांडी की वजह से विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष का मामला भी लंबित है और इस कारण कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सरकार को परेशानी हो रही है। वहीं इस आवेदन में उन्होंने बंधु तिर्की और प्रदीप यादव को कांग्रेस पार्टी के विधायक का दर्जा देने की भी मांग विधानसभा अध्यक्ष से की है। याचिका में कहा गया है कि बाबूलाल मरांडी पर 10 वीं अनुसूची के उल्लंघन का मामला बनता है। इधर, विधानसभा की ओर से हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें