तनिष्क शोरूम अगलगी में जले समानों का मुआवजा दे सरकार, हो न्यायिक जाँच -माले!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!


आरा चौक स्थित तनिष्क शो रुम में लगी भयंकर आग से दुकान की सारी चीजें सहित बाहर खड़ी दर्जनों मोटरसाइकिल धुंध कर जल कर राख हो गई!इस घटना पर भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य व भोजपुर जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने कहा कि कुछ ही दिन पहले इस शो रुम मे बिहार का बड़ा लूट कांड हुआ था जिससे बिहार में नीतीश-भाजपा की सरकार की अपराध रोकने में पूरी तरह फेल साबित हुई थी!इस सरकार में अपराध चरम पर पहुंच गया है!
आगे माले जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने इस लूट व अग्नि कांड की जांच की मांग करते हुए कहा कि बगैर अग्नि शामक यंत्र के रहते इतनी बड़ी घटना कैसे घटना घट गयी?इसकी जांच होनी चाहिए!साथ ही भाकपा-माले ने इस आगलगी में जले सभी मोटरसाइकिलों के मालिकों को सरकार से मुआवजा देने की मांग है!

Leave a Comment

और पढ़ें

19:41