Search
Close this search box.

बाँका:- युवक की गोली मारकर हत्या!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद

घटना के विरोध में परिजनों ने बांका-ढाकामोड़ सड़क मार्ग को किया अवरुद्ध !

बांका सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांका- ढाकामोड़ रोड पर सुराकोल गांव के समीप गुरुवार की देर रात अपराधियों ने जमकर तांडव मचाते हुए कई वाहन चालको को लूट लिया। विरोध करने पर सुराकोल निवासी हाइवा ऑनर सुधीर कुमार यादव उर्फ छोटू यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने बांका- ढाकामोड़ मार्ग को जाम कर दिया। घटना का विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। अपराधियों को प्रशासन की तनिक भी खौफ नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की मध्य रात
सुराकोल के समीप बांका- ढाकामोड़ मार्ग पर कई ट्रक और हाइवा लगा था। इनमें सुधीर कुमार उर्फ छोटू का भी हाइवा लगा था। छोटू और हाइवा का खलासी निरंजन राय अपने वाहन की रखवाली के लिए हाइवा में सोया हुआ था। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर चार हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और उन्होंने वहां लगे वाहनों में घुस घुस कर लूटपाट शुरू कर दी। छोटू एवं निरंजन ने इसका विरोध किया तब दोनों ओर से ताना तानी शुरू हो गई। इसी दौरान एक अपराधी ने सीने में सटाकर उन्हें गोली मार दी। छोटू ने फिर भी अपराधियों को ललकारा और निरंजन के सहयोग से एक अपराधी को दबोच लिया। एक अपराधी के गिरफ्त में आते ही तीन अन्य अपराधी अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने लगे। इस बीच ग्रामीण भी शोर सुनकर वहां आ चुके थे और उन्होंने भी अपराधियों को खदेड़ा। हालांकि तीन अपराधी भाग निकले। इधर थोड़ी देर बाद अपराधियों का मुकाबला करते हुए आखिरकार छोटू ने दम तोड़ दिया। हालांकि छोटू के परिजन उसे लेकर बांका सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन एवं ग्रामीण मृत छोटू का शव लेकर वापस अपने घर लौटे और बांका- ढाकामोड़ मार्ग को जाम करते हुए ग्रामीणों की सुरक्षा तथा अपराधियों की गिरफ्तारी एवं उन पर नकेल कसने की मांग करने लगे। कुछ ही देर बाद बांका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और समझा-बुझाकर ग्रामीणों को जाम हटवाया। इधर इस घटना को लेकर दो पक्षों के बीच फिलहाल तनाव का माहौल है। पुलिस हर गतिविधियों पर नजर रख रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें