Search
Close this search box.

पूर्वी चंपारण:-निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद :

पूर्वी चंपारण के छौरादानो प्रखंड क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी की 71वीं वाहिनी के द्वारा सीमा चौकी महुआवा के कार्यक्षेत्र में आने वाले कटगेनवा हाई स्कूल में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का तथा निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें महुआअवा थाना क्षेत्र के 312 लोगों का किया गया इलाज. इसकी जानकारी देते हुए महुआवा एसएसबी कैंप के प्रभारी ने बताया कि आज डॉ गुरविंदर जीत सिंह कमांडेंट और डॉक्टर राज एमजे के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के 312 लोगों का निशुल्क इलाज किया गया तथा दवा भी निशुल्क दिया गया। और 115 पशुओं का निशुल्क इलाज तथा दवा वितरण किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें