Search
Close this search box.

दुमका:- कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा कंबल वितरण अभियान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शंखनाद ब्यूरो झारखंड:

ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लायंस क्लब के सदस्यों ने रात में घूम- घूम कर शहर के दुधानी चौक, गिलान पाड़ा, हाट पारा, कचहरी के आसपास, बस स्टैंड एवं टाटा शोरूम के आसपास और सभी यात्री शेड एवं सड़क पर ठंड से ठिठुरते हुए लोगों के बीच कंबल का वितरण किया । कंबल पाकर लोग काफी प्रसन्न नजर आए। क्लब के अध्यक्ष लायन डॉक्टर नयन कुमार राय ने कहा कि जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम क्लब द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जाएगा। मौके पर लायन रमण कुमार वर्मा, लायन मनोज कुमार घोष लायन अखिलेश कुमार सिन्हा के अलावे अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें