नवादा:- एक्सिस बैंक के असिस्टेंट मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनील शर्मा की रिपोर्ट :

कार्रवाई के खिलाफ हड़ताल पर गए बैंक कर्मी!

बैंक कर्मी को पकड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया. बैंक कर्मियों ने आज हड़ताल कर दिया . उन्होंने कहा है कि आज से हड़ताल जारी रहेगा. बैठक करके आगे की भी निर्णय लिया जाएगा हिसुआ थाना की पुलिस ने मंगलवार को एक्सिस बैंक के सहायक प्रबंधक नवलेश कुमार को बैंक से पकड़ लिया और उन्हें हाजत में बंद कर दिया. इसके बाद पीएनबी के अग्रणी बैंक प्रबंधक अनूप कुमार साहा के साथ दर्जनों बैंक कर्मी थाना पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद बैंककर्मियों को वहां से भगा दिया. वहां से वे लोग एसपी आवास पहुंच गए. जहां एसपी हरि प्रसाद एस ने कहा कि बैंककर्मी का नाम प्राथमिकी में है. इसलिए गिरफ्तार किया गया है. बैंक कर्मियों का कहना था कि पुलिस उनकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं है. जबतक उनके सहयोगी को थाना से मुक्त नहीं किया जाएगा तबतक सभी बैंक कर्मी थाना में ही डटे रहेंगे . एलडीएम ने बताया कि सुबह दस बजे ही बैंककर्मी को पूछताछ के लिए धक्का – मुक्की करते हुए थाना लाया गया और फिर उन्हें हाजत में बंद कर दिया गया है. पुलिस मनमानी पर उतर आई है और कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है . ऐसी स्थिति में एलडीएम ने बताया कि हिसुआ प्रखंड के धुरियार गांव निवासी बबलू राजवंशी का खाता खोला गया था. असिस्टेंट मैनेजर नवलेश ने ही खाता खोला था उसके बाद एटीएम समेत अन्य कागजात बबलू को दे दिया गया कुछ दिन पहले बबलू के खाते से काफी राशि का ट्रांजेक्शन हुआ. जिसके बाद खाताधारक से संपर्क किया गया. तब उन्होंने बताया कि गांव के ही टूटू सिंह नामक शख्स ने एटीएम ले लिया है. जिसके बाद बैंक से खाता को फ्रिज कर दिया. खाताधारक ने 30 नवंबर को नगर थाना पहुंचकर अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई लेकिन उनका आवेदन नहीं लिया गया. लेकिन पुलिस ने आरोपित टुटू सिंह को पकड़ने के बजाए बैंक कर्मी को ही पकड़ लिया. बैंक कर्मी पर एटीएम नहीं देने का आरोप लगाते हुए बदसलूकी की जा रही है. खाताधारक को एटीएम आदि देने से संबंधित सभी साक्ष्य हैं खाताधारक का हस्ताक्षर है .बावजूद पुलिस सही आरोपी को नहीं पकड़ रही. ऐसे में बैंक कर्मियों को काम करना मुश्किल हो जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें