Search
Close this search box.

पटना:- नए कृषि कानून से किसानों को भारी फायदा: आर के सिन्हा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रंजीत कुमार की रिपोर्ट !

बिहार सरकार ने किसानों के लिए नये कृषि कानून के अंतर्गत जितनी सुविधाएं देनी शुरू की हैं, उनके लिए पहल करना भी शुरू कर दिया है। यह एक स्वागत योग्य कदम है। उक्त बातें पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने कही उन्होंने कहा कि वास्तव में यदि देखा जाय तो इन नये कृषि कानूनों से सभी किसानों को काफी फायदा हुआ है। पहला फायदा तो यह हुआ है कि उनकी एम0एस0पी0 पूर्णतः सुरक्षित है। वे अपना फसल चाहे तो एमएसपी पर बेंचे. लेकिन, मेरा तो यह व्यक्तिगत अनुभव है, कि मेरे गृह भोजपुर जिले और बक्सर, कैमूर, सासाराम एरिया तो सर्वाधिक चावल उत्पादन का क्षेत्र है। इस क्षेत्र को ‘‘धान का कटोरा’’ भी कहा जाता है। यहां एम0एस0पी0 पर धान लोग बेचेंगे क्यों ? यहां पर तो खेत से ही धान एम0एस0पी0 से सवा गुणा, डेढ़ गुणा, दुगुना कीमत पर उठाकर व्यापारी ले जाते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें