संतोष कुमार पांडेय की रिपोर्ट!
परिजनों ने घंटो रखा सड़क जाम!
लखीसराय जिले के सिकंदरा लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत धीरा पैक्स गोदाम के समीप सड़क हादसे में एक घोड़ा समेत एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया,जो इलाजरत है।दरअसल मोहम्मद मुख्तार घोड़ा गाड़ी लेकर सिकंदरा की ओर जा रहा था तभी पीछे से आ रहे मिक्सचर वाहन ने ठोकर मारते हुए गढ्ढे में जा पलटा।जिससे घोड़ा गाड़ी छतिग्रस्त होने के साथ साथ चालक मुख्तार तथा घोड़ा की भी मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रेमडीहा गांव के समीप सिकंदरा लखीसराय मुख्य मार्ग पर शव को रखकर घंटो अवरुद्ध रखा।सैकड़ों वाहन जहां तहां फंसे रहे।हलसी थाना की पुलिस जाम छुड़ाने की जद्दोजहद में लगी दिखी।वहीं मृतक के परिजनों को BDO प्रीतम ने 20000 हजार रुपए का चेक दिया।बाबजूद लोगों ने मुआवजे के तौर पर 4 लाख रुपये की मांग पर डटें रहे।काफी मशक्कत के बाद BDO प्रीतम आनंद,CO विवेक कुमार,ASI संजय कुमार, जिप सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव मुन्नी ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया।