अरविन्द कुमार की रिपोर्ट:-

भागलपुर में मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के टूटा पुल के समीप देर रात अपराधियों ने जमकर लूटपाट किया है. वहीं इस दौरान घटनास्थल से चंद कदम दूर मधुसूदनपुर थाना की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।जबकि पुलिस की गस्ती गाड़ी बायपास पर खड़ी थी, लूटपाट के दौरान सजौर के एक पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने उनसे पैसों से भरा पर्स छीन लिया है. वहीं घटनाक्रम के बाद थाना क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस और थाना के पुलिस की गस्ती के दौरान सुस्ती पर सवाल होना लाजमी हो गया है।एक ओर एसएसपी रोको – टोको अभियान से अपराध पर लगाम लगाने की बात करते हैं।वहीं दूसरी ओर इस तरह की अपराधिक घटना और मधुसूदनपुर थाना के पुलिस की शिथिलता एसएसपी के तमाम दावों पर पलीता लगा रही है। हालांकि रोको – टोको अभियान के बाद अपराधी सकते में जरूर है, लेकिन यह शहरी क्षेत्र तक ही सीमित है। इसका कारण यह भी है कि एसएसपी देर रात में भी रोको – टोको अभियान का जायजा तो लेते हैं,लेकन एसएसपी ग्रामीण इलाकों में किसी कारणवश नहीं जा पाते हैं।यही कारण है कि यहां की पुलिस सर्दी में देर रात रामराज्य की परिकल्पना कर आराम से सो जाते हैं, ऐसे में अपराधिक घटना होना लाजमी है।वहीं लूटपाट के दौरान बाइक से घर जा रहे नाधानगर निवासी सरफराज नामक व्यक्ति पर जानलेवा हमला भी किया गया लेकिन हेलमेट के कारण बाल बाल -बच गया।