ब्यूरो रिपोर्ट शंखनाद
चाईबासा (झारखंड):-जगन्नाथपुर कल्सटर का सहिया साथी पर लगा दुर्व्यवहार का आरोप!
विगत 29 अक्टुबर को जगन्नाथपुर के कलस्टर की सहियाओं द्वारा वर्तामान में कार्यरत सहिया साथी राखी देवी के खिलाफ दुर्व्यहार, असहयोग, असमय प्रोत्साहन राशि का भुगतान संबंधी आरोप लगाते हुऐ नई सहिया साथी का चूनाव करने का आवेदन असैनिक शल्य चिकित्सक सह – मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी चाईबासा को सौंपा गया था। उक्त आवेदन के आलोक में मंगलवार 15 दिसम्बर को 11.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगन्नाथपुर के सभागार में उपरोक्त मामले की जाँच हेतु सहियाओ संग ग्राम स्वास्थ समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य अभिषेक सिंकु ने की। बैठक में सभी सहियाओ ने सहिया साथी राखी देवी के खिलाफ दुर्व्यहार, असहयोग, असमय प्रोत्साहन राशि का भुगतान संबंधी आरोप लगाया। साथ ही नयी सहिया साथी चुनाव करने की माँग की। मौके पर उपस्थित ग्राम स्वास्थ समिति के सदस्यो ने यह निर्णय लिया की राखी देवी को सहिया साथी के पद से हटा कर उसके जगह नई सहिया साथी का चुनाव हो। राखी देवी तत्काल प्रभाव से सहिया साथी के पद से पदमुक्त हो कर सिर्फ सहिया के रुप में काम करेगीं। नई सहिया साथी के चुनाव को लेकर सभी सहियाओ द्वारा वोटिंग किया गया। जिसमे संगीता सिंकु को 20 वोट तथा राखी देवी को मात्र 02 मिले। वोटींग के आधार पर सगींता सिंकु को सहिया साथी के रुप में चयन किया गया।
मौके पर ग्रामीण मुंडा विकाश महापात्र, प्रभारी चिकित्सक विकास माँझी, डीपीसी चाईबासा, एसटीटी चाईबासा, बीटीटी जगन्नाथपुर, लक्ष्मीनारायण गागराई, मनोज कुमार, राधा कुमारी सहित एएनएम सहित सहियाऐ उपस्थित थी।