बाँका:- रोमांचक मुकाबले में बिहार ब्लू टीम ने बिहार एलो टीम को 3 रनों से किया पराजित !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हेमंत कुमार की रिपोर्ट :

दुर्गा स्पोर्टिंग मैदान भेड़ा मोड़ में बिहार स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच बिहार ब्लू टीम और बिहार एलो के बीच खेला गया। मैच काफी रोमांचक रहा। बिहार ब्लू टीम ने बिहार एलो टीम को मात्र 3 रनों से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए बिहार ब्लू ने143 रनों स्कोर खड़ा कर बिहार एलो को144 रन बनाने की चुनोती दी। बिहार ब्लू की प्रगति सिंह ने 29बॉल पर 50रन की पारी खेली । प्रगति ने 4ओवर 29 रन देकर 2 विकेट भी हासिल की।लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार एलो ने20ओवर खेल कर140रन ही बना सकी। बिहार एलो की अपराजिता कश्यप ने संघर्ष पूर्ण मैच में नॉट आउट रहते हुए53 बॉल पर 72 रन की पाली खेली, लेकिन टीम को विजय की सीमा तक नहीं पहुँचा सकी और मात्र 3रनों से मैच हार गई। इसके पूूर्व जिला परिषद सदस्य विजय किशोर सिंह,संजय झा जिला खेल संघ अध्यक्ष, देवाशीष पांडेय, आसरा इंटरनेशनल क्लब अध्यक्ष राजीव सिंह, संरक्षक शिव साह , शौरभ चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप मैच का उद्घाटन किया ।

Leave a Comment

और पढ़ें