Search
Close this search box.

बाँका:- मजदूर की अपराधियों ने घर घुसकर की निर्मम हत्या !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शंखनाद के लिए अश्विनी श्रीवास्तव की रिपोर्ट :

रजौन पुलिस मृतक के दामाद व पत्नी को हिरासत में लेकर कर रही है, पूछताछ !

घटना को लेकर परिजनों के बीच हो रही है दो तरह की चर्चाएं !

बांका : रजौन थाना क्षेत्र के लाहोरिया ग्राम निवासी कलयुग पासवान नामक करीब 50 वर्षीय एक मजदूर की अपराधियों ने रविवार की देर रात निर्मम हत्या कर दी। अपराधियों ने घटना को अंजाम तब दिया जब वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर दलान के एक झोपड़ी में सो रहा था। हत्यारों ने उसके सिर पर किसी तेज हथियार से बुरी तरह प्रहार कर मुंह को भी बुरी तरह कुचल दिया है। घटना की जानकारी घर वालों को सोमवार की सुबह करीब 5:00 बजे मिली। रजौन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बाँका भेज दिया है। रजौन पुलिस ने मृतक की पत्नी मीरा देवी एवं मृतक के बड़े दामाद राजेश पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक अत्यंत मिलनसार स्वभाव का था । उसकी किसी से कोई दुश्मनी कैसे हो सकती है ! इस घटना को लेकर दो तरह की बातें सामने आ रही है। थाना परिसर में ही मृतक के चचेरे भाई रविंद्र पासवान एवं भतीजा अजय पासवान सहित अन्य कई परिजनों ने पुलिस के समक्ष बताया कि मृतक के बड़े दामाद ने ही इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया है। इसमें उसकी पत्नी की भी मिलीभगत है। इधर पत्नी मीरा देवी एवं बड़े दामाद राजेश ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। पत्नी का कहना है कि उसके पति से उसका अच्छा संबंध था। इधर इस घटना को लेकर एक यह भी बात सामने आ रही है कि मृतक की दूसरी पुत्री प्रियंका ने गांव के ही नीरज मंडल नामक एक युवक से प्रेम विवाह किया है। मृतक की बड़ी पुत्री गुड़िया कुमारी व दामाद राजेश ने बताया कि पूर्व में प्रेम विवाह करने के बाद से ही परिवार में खटास चल रहा था। बहरहाल उसकी हत्या किसने और क्यों की ! पुलिस अनुसंधान में जुटी है। पुलिस भी हत्या को लेकर प्रेम प्रसंग व अवैध संबंध को एक पहलू मानकर अनुसंधान कर रही है। इस मामले की प्राथमिकी देर शाम तक नहीं हो सकी थी।

Leave a Comment

और पढ़ें