Search
Close this search box.

बाँका:- स्वच्छता अभियान को लेकर एनसीसी कैडेट के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रीतम सुमन की रिपोर्ट :

अमरपुर क्षेत्र के डुमरामा गांव स्थित महाशय द्वारिका नाथ उच्च विधालय में अध्यनरत छात्र एवं एनसीसी कैडेट के छात्रों ने एनसीसी ऑफिसर रविशंकर कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली विधालय परिसर से निकलकर आनन्दीपुर, बुच्चीमोड़, मोदी टोला, पुरानी चौंक, बस स्टैण्ड, गौला चौंक होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची। जहां से वापस विधालय परिसर पहुंचा। इस दौरान छात्रों ने स्वच्छता अपनाना है, बीमारी को भगाना है, स्वच्छता ही जीवन है, स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे जैसी अनगिनत नारे लगाकर आम लोगों को जागरूक किया। मौके पर एनसीसी ऑफिसर रविशंकर कुमार ने बताया कि 23 बटालियन एनसीसी भागलपुर के कर्नल एपीएस पटवाल के निर्देशानुसार एनसीसी कैडेट छात्रों के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई है। इन्होंने बताया 15 दिसम्बर को क्षेत्र के चंसार पोखर पर छात्रों के द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा ।इस मौके पर एनसीसी कैडेट के छात्र रूपेश कुमार, अंकित कुमार, रितिक कुमार, आर्यन राज, राहुल कुमार, अमन कुमार, महेश कुमार, राणा कुमार, अंकित राज, प्रियांशु कुमार, मोहम्मद शहनवाज समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें