मुख्यमंत्री की सफल समृद्धि यात्रा के उपरान्त डीएम,आनंद शर्मा व एसपी योगेंद्र कुमार के प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें!

SHARE:

रिपोर्ट- राजीव कुमार झा!

माननीय मुख्य मंत्री, बिहार का सफल समृद्धि यात्रा के उपरान्त जिला पदाधिकारी,आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, योगेंद्र कुमार ने संयुक्त प्रेस सम्मेलन को किया संबोधित

मधुबनी 27 जनवरी 2026 मुख्य मंत्री बिहार नीतिश कुमार का सफल समृद्धि यात्रा के उपरान्त जिला पदाधिकारी, मधुबनी, आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, योगेंद्र कुमार के द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में संयुक्त प्रेस सम्मेलन को संबोधित किया गया।
प्रेस सम्मेलन के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि आज 27-01-2026 को नीतीश कुमार, माननीय मुख्य मंत्री, बिहार का झंझारपुर प्रखण्ड के अररिया संग्राम में आयोजित समृद्धि यात्रा के तहत अररिया संग्राम पंचायत में सुगरवे रिवर फ्रंट के नजदीक मिथिला हाट के विस्तारीकरण योजना फेज-2 का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात् माननीय मुख्य मंत्री द्वारा पंचायत सरकार भवन, अरड़िया संग्राम में विभिन्न कार्यक्रम यथा- ग्राम पंचायत न्यायालय की कार्यवाही, डिजिटल लाईब्रेरी, आर०टी०पी०एस० काउन्टर, जीविका भवन का लोकार्पण, जीविका एवं अन्य विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण, तालाब में मछली की जीरा डालने के साथ-साथ पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रस्तावित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। माननीय मुख्य मंत्री द्वारा मधुबनी जिला में कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई एवं जनसंवाद कार्यक्रम में भी भाग लिया गया।

माननीय मुख्य मंत्री द्वारा 298 करोड़ रुपये लागत की 101 योजनाओं का शिलान्यास एवं 93 करोड़ रुपये लागत की 294 योजनाओं का उ‌द्घाटन किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मधुबनी जिले में मिथिला हाट के विस्तारीकरण एवं सौंदर्गीकरण कार्य, मधुबनी में अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण कार्य, जयनगर शहीद चौक के पास आर०ओ०बी० का निमार्ण कार्य, मधुबनी शहर के लिए रिंग रोड निर्माण कार्य सहित सभी महत्वपूर्ण कार्यों को ससमय पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मधुबनी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 के समीप लौकही प्रखंड में बनगामा गांव के समीप लगभग 450 एकड़ जमीन में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाएगा। मधुबनी जिला अंतर्गत झंझारपुर अंचल के मौजा- लोहना में लगभग 250 एकड़ जमीन औद्योगिक केंद्र के स्थापना का कार्य, मां सीता एवं प्रभु श्रीराम के प्रथम मिलन स्थल (फुलहर स्थान) को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। पंडौल स्थित औधोगिक क्षेत्र में एक बड़ी टेक्स्टाईल कंपनी एवं रिलायंस कम्पनी द्वारा बायोगैस उत्पाद का प्लांट लगाये जाने को लेकर पूरी गंभीरतापूर्वक प्रयास किया जा रहा है। मधेपुर लक्ष्मी चौक से तमुरिया अंधराठाढ़ी रामपुर होते हुए भूपट्टी चौक तक 7 मीटर सडक का चौडीकरण को लेकर सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। उहोने बताया कि मधुबनी एयरपोर्ट को हैलिपोर्ट के रूप में विकसित किया जायेगा। जिसकी चहारदीवारी का कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा। यहाँ से नियमित हेलिकॉप्टर सेवा संचालित की जायेगी। उन्होंने कहा कि सुगरवे नदी पर निर्मित रिवर फ्रंट को अब पर्यटन विभाग द्वारा मिथिला हाट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा,जिससे रिवर फ्रंट एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि अब प्रोटेक्टेड फारेस्ट लैंड के कारण योजनाओ की गति प्रभावित नहीं होगी, इसको लेकर भी गंभीरतापूर्वक अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है, ताकि विकास योजनाओ को ससमय पूर्ण किया जा सकें। नल-जल योजना को शत-प्रतिशत अच्छादित करने एवं गति देने को लेकर पी.एच.ई.डी विभाग को एजेंसी बढाने का निदेश दिया गया। सभी पंचायतो में आर.टी.पी.एस. काउन्टर को सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायतों/सुझावों पर त्वरित कारवाई करते हुए इसकी सोशल मिडिया के माध्यम से साझा भी किया जाता है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय स्वस्थ्य केंद्र पर रोस्टर के अनुसार विशेषज्ञ डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही सभी प्रकार के आधुनिक जांच की सुविधा भी मुहैया करायी जायेगी। अस्पतालों की साफ़-सफाई जीविका के माध्यम से कराने हेतु अग्रेत्तर कारवाई किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की सरकार सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज की स्थापना करने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जिले के 21 प्रखंडो में से 7 प्रखंडो में डिग्री कॉलेज स्थापित नहीं है। इसमें 3 प्रखंडो में डिग्री कॉलेज के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्ध हो गयी है। शेष 4 प्रखंडो में भूमि का चयन शीघ्र कर लिया जाएगा। जाति आधारित जनगणना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। ताकि ऐसे परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सकें। उन्होंने कहा कि जिले में पूरी प्रतिबद्धता के साथ विकास योजनाओ को धरातल पर उतारा जाएगा। प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक, योगेन्द्र कुमार ने कहा कि अवैध हथियारों की जब्ती के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिससे हथियारों की जब्ती के मामले में काफी वृद्धि हुई है। जिले में सोशल मिडिया में हथियार लहराने वाले मामले संज्ञान में आते ही कई लोगो की गिरफ्तारियां भी की गयी है। शराब जब्ती के मामले में भी 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। साथ ही जिले में स्पीडी ट्रायल के द्वारा अपराधियों को सजा दिलाने के मामले में काफी वृद्धि हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में 11 माफियाओं के विरुद्ध कारवाई करते हुए उनकी संपत्ति को जब्ती को लेकर नियमानुसार तेजी के साथ अग्रेत्तर कारवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले को मोबाइल फोरेंसिक वैन उपलब्ध हुआ है, जिससे अपराध अनुसन्धान में काफी तेजी आएगी।

Join us on:

और पढ़ें