रिपोर्टर– राजीव कुमार झा!
सीमा चौकी महादेवपट्टी, समवाय माधवापुर, जानकीनगर एवं दुलीपट्टी में आयोजित 6 दिवसीय निःशुल्क प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग का सफल समापन
मधुबनी जिले से लगने वाली इंडो नैपाल बोर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था के देख रेख मे मुस्तैद 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के तत्वावधान में सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को सशस्त्र बलों में भर्ती हेतु तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित 6 दिवसीय निःशुल्क प्री ट्रेनिंग प्रशिक्षण कैम्प का सफल समापन आज दिनांक 27 जनवरी 2026 को संपन्न हुआ। सीमा चौकी महादेवपट्टी (पिपरौन) क्षेत्र सीमा चौकी महादेवपट्टी के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्लस +2 दीनदयाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया।
इस अवसर पर गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने प्रतिभागियों को संबोधित किया तथा प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले युवाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रियाज अहमद,
समवाय पिपरौन के समवाय प्रभारी निरीक्षक सामान्य गौतम,
अन्य बलकर्मी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
समवाय माधवापुर इसी प्रकार समवाय माधवापुर में आयोजित समापन कार्यक्रम के अवसर पर हरेंद्र सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित किया गया।
इस अवसर पर दर्पण दुहन, सहायक कमांडेंट, स्थानीय मीडिया प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
महादेवपट्टी, माधवापुर, जानकीनगर, दुलीपट्टी
पर देवेश पांडे, डायरेक्टर, रामा फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण की रूपरेखा, अभ्यास पद्धति एवं चयन-उन्मुख तैयारी पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।
सभी केंद्रों पर अलग-अलग प्रशिक्षकों द्वारा व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का समग्र परिणाम रहा की चारों प्रशिक्षण केंद्रों को मिलाकर कुल 500 प्रतिभागियों ने इस निःशुल्क प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इस प्रशिक्षण से युवाओं को
शारीरिक दक्षता परीक्षा की बेहतर तैयारी, लिखित परीक्षा की समझ,
चिकित्सा परीक्षण संबंधी जागरूकता अनुशासन, आत्मविश्वास एवं मानसिक दृढ़ता सशस्त्र बलों की भर्ती प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी देते हुए इस अवसर पर गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट ने कहा सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं में अपार प्रतिभा और जज़्बा है।
इस प्रकार के निःशुल्क प्री-रिक्रूटमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम
उन्हें सशस्त्र बलों की भर्ती प्रक्रिया को समझने,
आवश्यक मानकों के अनुसार स्वयं को तैयार करने
तथा राष्ट्र सेवा की दिशा में आगे बढ़ने का सशक्त अवसर प्रदान करते हैं।
48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर सीमावर्ती युवाओं को राष्ट्र सेवा हेतु सक्षम बनाने के अपने दायित्व पर
निरंतर प्रतिबद्ध रहेगी।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सीमावर्ती युवाओं को
सशस्त्र बलों में चयन हेतु एक सशक्त मंच, स्पष्ट दिशा एवं आत्मविश्वास प्रदान करने में सफल रहा।
48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर भविष्य में भी ऐसे नागरिक कल्याण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्रतिबद्ध है।




