गोली मारकर लूट की वारदात का खुलासा, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार।

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

सहरसा से खबर है, जहां जिला पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पस्तपार थाना क्षेत्र के नाढ़ी गांव स्थित जिरवा पुल के पास 19 जनवरी को मछली व्यापारी फूलो मुखिया को गोली मारकर की गई लूटपाट की घटना का सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त पुरुषोत्तम कुमार उर्फ प्रशांत कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और लूटी गई बाइक बरामद की गई है। एसपी हिमांशु ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

BYTE :- सहरसा एसपी हिमांशु

Join us on:

और पढ़ें