गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर बीओपी कमला कंपनी का तिरंगा साइकिल रैली!

SHARE:

रिपोर्ट– राजीव कुमार झा

गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर बीओपी कमला कंपनी का तिरंगा साइकिल रैली, सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर संकल्पित

बल्डीहा से बेलही तक तिरंगा यात्रा संदेश, भारत नेपाल दोनों देश की सीमा प्रहरी अलर्ट

दोनों देशों की सेना ने किया संयुक्त मार्च, बॉर्डर पर पैनी नजर

गणतंत्र दिवस के पूर्व मधुबनी जिले से लगने बाली भारत नेपाल सीमा पर मुस्तैद सुरक्षा बल (एसएसबी) की 48 वीं बटालियन की कमला कंपनी ने सीमावर्ती क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर देशभक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। एक ओर साइकिल तिरंगा जुलूस के माध्यम से स्थानीय नागरिकों के साथ तिरंगे को सम्मानित किया गया, तो वहीं दूसरी ओर नेपाल एपीएफ के साथ नो मैन लैंड में संयुक्त गश्त कर सीमा वासियों में सुरक्षा जागरूकता फैलाई गई। इन कार्यक्रमों ने भारत नेपाल सीमा पर शांति, एकता और सतर्कता का संदेश दिया गया है। बल्डीहा चेकपोस्ट से शुरू हुए साइकिल तिरंगा जुलूस में एसएसबी के जवानों ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर कमला ब्रिज होते हुए बेलही गांव तक साइकिल यात्रा के दौरान तिरंगा लहराया। जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिन्होंने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘जय हिंद’ के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। कमला पोस्ट एसएसबी के उप कमांडेंट हिमांशु मोहंती ने बताया कि यह जुलूस गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति की भावना जगाने और युवाओं को साइकिलिंग के माध्यम से फिटनेस प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। स्थानीय सीमा क्षेत्रों के लोगों ने जुलूस का स्वागत पारंपरिक रूप से किया, जबकि बच्चे तिरंगे के साथ सेल्फी लेते नजर आए। जुलूस के ठीक बाद कमला कंपनी ने नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) के साथ नो मैन लैंड में संयुक्त गश्ती की। यह गश्त सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और गणतंत्र दिवस पर किसी भी संभावित खतरे को विफल करने के लिए की गई। दोनों पक्षों के जवानों ने सीमा वासियों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया। वहीं एसएसबी के कामडेंट गोविन्द सिंह भंडारी ने कहा, “भारत-नेपाल मैत्रीपूर्ण संबंधों के तहत् संयुक्त गश्त हमारी साझा जिम्मेदारी को दर्शाती है। हम सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं।” ये कार्यक्रम जयनगर और मधुबनी जिले के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच एसएसबी की सक्रियता को रेखांकित करते हैं। सीमा क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने बताया कि, “एसएसबी के प्रयासों से हमें लगता है कि हम सुरक्षित हैं। गणतंत्र दिवस पर ऐसे आयोजन प्रेरणादायक हैं।” एसएसबी ने सीमा वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि वे देश की एकता और अखंडता के लिए सजग रहें। बता दें कि मधुबनी जिले में एसएसबी की यह पहल न केवल सुरक्षा बल की दक्षता को दर्शाती है, बल्कि सामुदायिक सहभागिता को भी मजबूत भी करती है। गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को होने वाले मुख्य समारोहों से पहले ये गतिविधियां क्षेत्र में उत्साह का संचार कर रही हैं। एसएसबी की कमला कंपनी लगातार ऐसे कार्यक्रमों से सीमा सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है, जो भारत की संप्रभुता की रक्षा में मील का पत्थर साबित हो रही हैं।

Join us on:

और पढ़ें