रिपोर्ट– राजीव कुमार झा!
मधुबनी 23 जनवरी ,2025 को मेरा युवा भारत,मधुबनी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के तत्वाधान में सुभाष चंद्र बोस का जयंती कार्यक्रम आयोजन किया गया एवं नेता जी सुभाषचंद्र बोस के जन्म दिवस पर भारत सरकार द्वारा घोषित (पराक्रम दिवस) के उपलक्ष्य पर मिनी मैराथन पराक्रम से संबंधित विषय (दौड़ प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। जिसमें आर के कॉलेज फिजिकल अड्डा एवं विभिन्न संस्थान के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। और युवाओं के द्वारा देशभक्ति उदघोषों के साथ प्रभात फेरी निकाला गया। फिर सुभाष चौक, मधुबनी स्थित सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा के पास साफ – सफाई एवं नेता जी सुभाषचंद्र बोस के प्रतीक पर करुणेश चंद्र ठाकुर ( प्रखण्ड निरक्षक वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) के द्वारा माल्यार्पण किया गया। वही कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों के द्वारा सुभाषचंद्र बोस के प्रतीमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित किया गया। इस अबसर पर आयोजकों के द्वारा एक सेमिनार आयोजित किया गया। जिस कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ किया गया। साथ ही सामूहिक देशभक्ति गीत (चन्दन हैं इस देश की माटी…) गाया गया। इस के बाद युवाओं के बिच भाषण प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उसके पश्चात सभी अतिथि बसंत कुमार ( जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) , प्रहलाद पूर्वे ( कर्मठ समाज सेवक), करुणेश चंद्र ठाकुर ( प्रखण्ड निरक्षक, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) , डॉक्टर वी के रमन ( मिथिला डायग्नोस्टिक के संचालक), कन्हैया कापड़ी ( समाजसेवी ) के द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन किया गया। उसके पश्चात भाषण प्रतियोगिता के टॉप तीन युवाओं को उपहार स्वरूप कलम, दौड़ प्रतियोगिता में सफल टॉप दस को मेडल एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को ट्रॉफी एवं उपहार स्वरूप डायरी ,कलम से अभिवादन एवं पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बसंत कुमार ( जिला प्रचारक) ने युवाओं को नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी के राह पर चलने एवं युवाओं को एकजुट होने और पंच परिवर्तन ( सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्त्तव्य, पर्यावरण संरक्षण, स्व का बोध) विषयों पर मार्गदर्शन दिया। प्रहलाद पूर्वे (समाजसेवी) ने युवाओं को नेता जी के नक्शे कदम पर चलने और समाज – देश के लिए आगे बढ़कर कार्य करने एवं देश भक्ति भाव जागृत करने के लिए आग्रह किया। करुणेश चंद्र ठाकुर ने युवाओं को नेता जी के ऊपर गीत, संस्कृत के श्लोकों एवं उनके अर्थों को समझाकर युवाओं को नेता जी के पराक्रम एवं उनके नेतृत्व कला और उनकी देश के लिए दिए गए योगदान के बारे मेंविस्तृत जानकारी दिया। डॉ वी के रमन ने आज के युवाओं को आजादी के समय में नेता जी के साथ घटित स्वर्णिम क्षणों के बारे में जानकारी दिया। समाजसेवी कन्हैया कापड़ी ने युवाओं आज के युवाओं को उनसे प्रेरणा एवं उनकी कार्यशीलता और उनके पराक्रम से सीख लेने के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम का समापन देश भक्ति उदघोषों … भारत माता कि जय, वंदे मातरम्, सुभाष चंद्र बोस जी अमर रहे.. इत्यादि नारों के साथ किया गया।




