रिपोर्ट– राजीव कुमार झा!
फ्लैग मार्च के जरिए जिले में पूजा सुरक्षा का हुआ ऐलान
सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए पूजा, प्रशासन ने जनता से सहयोग करने को लेकर किया अपील
मधुबनी जिले भर मे पुलिस प्रशासन बासोपट्टी थाना, रहिका थाना, अरेर थाना, कलुआही थाना सहित अन्य थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस एवं प्रशासन ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च का आयोजन किया। ये फ्लैग मार्च बासोपट्टी मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) जयनगर राघव दयाल, बासोपट्टी थाना प्रभारी विकास कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अनिल कुमार तथा अंचल अधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में निकाला गया है। फ्लैग मार्च ने क्षेत्रवासियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई और पूजा समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का संकल्प दिलाया गया। फ्लैग मार्च बासोपट्टी बाजार के मुख्य चौक-चौराहा से प्रारंभ हुआ, इसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, होमगार्ड और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। मार्च के दौरान विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए बासोपट्टी थाना परिसर तक पहुंचाया गया। इस दौरान पुलिस बल ने नारे लगाए, जिनमें ‘शांति बनाए रखें, पूजा शांतिपूर्ण करें’ जैसे संदेश प्रमुख रहे। मार्ग स्थल पर दुकानदारों, छात्रों और आम नागरिकों ने भारी तालियों से स्वागत किया। तो वहीं, एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि सरस्वती पूजा जैसे धार्मिक आयोजन में शांति बनाए रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी या विवाद को रोकने के लिए विशेष निगरानी की जा रही है। बासोपट्टी क्षेत्र में सरस्वती पूजा का विशेष महत्व है। यहां दर्जनों पंडालों में बसंत पंचमी का भव्य आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। पिछले वर्षों में भी कुछ स्थानों पर छोटे-मोटे विवाद हुए थे, जिसके मद्देनजर इस बार प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी। वहीं, थाना प्रभारी विकास कुमार ने फ्लैग मार्च के बाद कहा, “हमारी टीम 24 घंटे सतर्क है। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, ड्रोन सर्विलांस और पैदल गश्त के माध्यम से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है।” बीडीओ अनिल कुमार ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। प्रशासन ने आम नागरिकों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने और पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग की अपील की है। अंचल अधिकारी विकास कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान लाउडस्पीकर, पटाखों और अवैध संग्रह पर सख्ती बरती जाएगी। जयनगर अनुमंडल में कुल पचास से अधिक पूजा पंडालों की सूची तैयार की गई है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन से सामुदायिक एकता मजबूत होती है।बता दें कि मधुबनी जिले में सरस्वती पूजा का उत्साह चरम पर है। बासोपट्टी के अलावा जयनगर, लदनियां, लौकही सहित कई क्षेत्रों में भी इसी तरह के अनुमंडल प्रशासन ने पूजा से संबंधित शांति और भाईचारे का संदेश दिया है। प्रशासन की यह सक्रियता क्षेत्र में शांति का संदेश दे रही है। नागरिकों ने आश्वासन दिया कि वे इस पूजा में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे।




