राहुल और खड़गे का कुदाल लेकर फोटो खिचवाना, मजदूरों का मजाक उड़ाना है- बीजेपी!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तथा पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल का प्रेस बयान।

राहुल और खड़गे का कुदाल लेकर फोटो खिचवाना, मजदूरों का मजाक उड़ाना है,
विकसित भारत और आजीविका मिशन रोजगार गारंटी योजना का विरोध कांग्रेस को महंगा पड़ेगा।

पटना, 23 जनवरी 2026
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा कुदाल लेकर फोटो खिंचवाना महज़ एक राजनीतिक नौटंकी है, जो देश के मेहनतकश मजदूरों, किसानों और गरीब तबकों की भावनाओं का खुला मज़ाक उड़ाने के समान है। जिन हाथों ने दशकों तक सत्ता में रहते हुए इन वर्गों के हक़ और सम्मान को नज़रअंदाज़ किया, वही हाथ आज दिखावटी श्रम का नाटक कर रहे हैं—यह जनता के साथ छल है।
कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब किसान आत्महत्या करने को मजबूर थे, मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा नहीं थी, और गरीबों के लिए योजनाएँ काग़ज़ों तक सीमित थीं। दबे-कुचले और शोषित वर्गों के नाम पर राजनीति तो खूब हुई, लेकिन ज़मीनी बदलाव का साहस नहीं दिखा। आज वही कांग्रेस, जब मोदी सरकार ने वास्तविक परिवर्तन किये, सम्मानजनक आवास, शौचालय, उज्ज्वला गैस, आयुष्मान भारत, पीएम-किसान, ई-श्रम, श्रमिक कार्ड, और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर जैसे ठोस कदम उठाए—तो उन्हें हज़म नहीं हो रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने न केवल योजनाएँ बनाईं, बल्कि उन्हें ज़मीन पर उतारकर लाभार्थियों तक पहुँचाया। विकसित भारत-रोज़गार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक, 2025, के माध्यम से रोजगार गारंटी को प्रति ग्रामीण परिवार 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया। यही कारण है कि किसान, मजदूर, गरीब और वंचित वर्ग आज आत्मसम्मान के साथ खड़े हैं।
कांग्रेस का इन सुधारों का विरोध करना दरअसल उन्हीं वर्गों का विरोध है, जिनके नाम पर वह राजनीति करती रही और जिनका इस्तेमाल केवल वोट के लिए करती रही।
फोटो-ऑप और मजदूरों का नकल से जनता गुमराह होने वाली नहीं है। देश अब नाटक और प्रतीकों से नहीं, परिणाम और प्रतिबद्धता से फैसला लेती है। इसलिए स्पष्ट है—मोदी सरकार के गरीब-केंद्रित कार्यों का विरोध कांग्रेस को राजनीतिक रूप से महँगा पड़ेगा। जनता सब देख रही है, सब समझ रही है, और समय आने पर जवाब भी देगी।

_ प्रेम रंजन पटेल
प्रदेश प्रवक्ता भाजपा

Join us on:

और पढ़ें